Defence Minister Rajnath Singh on Wednesday said in Lok Sabha that there are perceptional differences between India and China on border issues. But, the Indian Army is fully alert and the border is secured. He said transgression by Chinese forces do take place and Indian forces too go for patrolling along forward locations.
देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने लोक सभा में कहा है कि वो सदन को आश्वस्त करना चाहते हैं कि हमारी सेनाएं सतर्क हैं। हमारी सेनाएं किसी भी चुनौती का सामना करने में पूरी तरह से सक्षम हैं। इसके बारे में किसी को भी कोई संदेह नहीं होना चाहिए। चीनी सेना पेट्रोलिंग के दौरान भारतीय सीमा में प्रवेश करती है। जबकि भारतीय सेना भी ऐसा करती रहती है।
#IndianNavy #RajnathSingh #IndiaChina